राज राव हत्याकांड का पर्दाफास , आशनाई के कारण दोस्त ने उतरा था मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_609.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने राज राव की हत्या का मुकदमा दर्ज होने के 23 घंटे में राजफाश कर मुख्य आरोपित व उसके सहयोगी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित ने प्रेमिका को परेशान किए जाने से क्षुब्ध होकर उसका काम तमाम किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, रक्तरंजित ईंट व मृतक का ब्लू टूथ बरामद कर लिया है।
शनिवार को दोपहर सिधाई गांव में रेल क्रासिग के समीप नाले में युवक का शव मिला था। उसकी हत्या सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंचाकर की गई थी। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान आंबेडकर नगर (भादी) निवासी 21 वर्षीय राज राव पुत्र गौतम के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के पश्चात रविवार को मृतक के स्वजन की तहरीर पर हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने प्रकाश में आए अभिषेक शर्मा निवासी पक्का पोखरा व उसके सहयोगी नाबालिग को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित अभिषेक ने कुबूल किया कि वह अंबाला में ननिहाल में रह रहा था। राज राव वहीं नौकरी करता था। दो वर्ष से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक राज राव को लग गई। राज राव उससे फोन पर बात करते हुए परेशान करने लगा। आजिज आकर युवती ने आत्महत्या के इरादे से विषाक्त पदार्थ खा लिया था। इसी पर राज राव से अनबन हो गई थी।
शुक्रवार को ग्राम सुरिस में मेरे मित्र के मामा की शादी थी। उसी में शामिल होने राज राव अपने भाई आदित्य राव व अन्य दोस्तों के साथ गया था। जयमाल के बाद मैंने अपने दोस्त सुमित से उसकी बाइक ले ली। नाबालिग दोस्त के साथ शराब के नशे की हालत में राज राव को सिगरेट पिलाने के बहाने रेलवे क्रासिग के पास ले गया। वहां प्रेमिका की बात को लेकर फिर विवाद हो गया। इसी पर ईंट से कई वार कर राज राव की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। खून लगे स्थान पर मिट्टी डालकर दोस्त के साथ घर पहुंचा। खून लगे कपड़े धो दिए। दूसरे कपड़े पहनकर शादी में फिर शादी में पहुंच गया ताकि किसी को शक न हो।
राजफाश व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य, एसएसआइ जय प्रकाश यादव, एसआइ विजय सिंह गौड़, अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल असगर खान, राज कुमार यादव, सलीम खान, कांस्टेबल विकेश चौहान, अर्जुन यादव, विनोद यादव, रामप्रवेश यादव, ऋषिकेश सिंह, कवींद्र यादव, मंटू प्रसाद, अंकुश कुमार सिंह, राजन कुमार, अखिलेश कनौजिया, आनंद, यादव, कुंदन कुमार, महिला आरक्षी अंजू यादव थाना शाहगंज।
Edited By: Jagran