सायरन बजने से भागे चोर , सेंधमारी कर बैंक में घुस गए थे चोर
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_605.html
जौनपुर। खुटहन थाने के पास स्थित यूबीआइ शाखा में मंगलवार की आधी रात चोर सेंधमारी कर घुस गए। इसी दौरान बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन सुनकर बैंक की ओर पुलिस दौड़ पड़ी। हालांकि इससे पहले ही चोर फरार हो गए। बैंक परिसर के पीछे जमीन खाली है। इसी का फायदा उठाते हुए चोर परिसर में प्रवेश करने के लिए सेंध लगा दिए। इस घटना को लेकर बैंक की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे ने बताया कि उक्त बैंक शाखा थाने के बगल में होने के चलते सायरन की आवाज सुनाई पड़ गई। हमराहियों संग तत्परता दिखाते हुए चोरों का घेराव किया गया, लेकिन वे फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि चोरों द्वारा दीवार में की गई सेंधमारी को मिस्त्री बुलवाकर रात में ही चिनाई करा दी गई है।