कायस्थ कल्याण समिति ने मनाया चित्रगुप्त प्रकटोत्सव

जौनपुर। शनिवार को भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव कायस्थ कल्याण समिति परिवार द्वारा कार्यालय ख्वाजादोस्त निकट राम चित्र मन्दिर  में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अस्थाना ने किया । 

कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव  ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त ब्रम्हा जी के काया से प्रकट हुये इस लिये उनका प्रक्टोत्सव मनाया जाता है जन्मोत्सव नहीं । संस्थापक सदस्य ई० आर० डी० श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ कल्याण समिति हमेशा ऐसे कार्यक्रम करती रहती है जिससे अगली पीढी अपने पूर्वजों के बारे में जाने उनके संस्कार ग्रहण करें । अन्य वक्ता प्रदीप श्रीवास्तव डी० ओ० ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से चित्रांश परिवार में एकता का भाव आता है तथा आने वाली पीढ़ी में आपसी सद्भाव एवं प्रेम की प्रेरणा मिलती है । समिति के संस्थापक सदस्य सुनील अस्थाना ने कहा कि ब्रम्हा जी ने भगवान चित्रगुप्त को समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखाजोखा तैयार करने का कार्य सौंपा था। अ०भा० का०म० अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि समिति ने हमेशा कायस्थ समाज को जोड़ने का प्रयास किया तथा सदा कायस्थ समाज के ऐसे लोगों की मदद के लिए अग्रसर रहती है जो वंचित हैं।
 वक्ताओं में ज्ञान. चन्द्र श्रीवास्तव पूर्व शासकीय अधिवक्ता,राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया शासकीय अधिवक्ता,रवि श्रीवास्तव राष्द्रीय महासचिव , राकेश श्रीवास्तव डॉ मधुलिका अस्थाना, डॉ.गणतंत्र श्रीवास्तव,राममोहन अस्थाना, विपनेश श्रीवास्तव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।अध्यक्ष अशोक अस्थाना ने सभी आगन्तुकों की उपस्थित हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में संस्थापक सदस्य सुनील अस्थाना, वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया ,राम मोहन अस्थाना, दयाल शरण श्रीवास्तव ,आतिस श्रीवास्तव , डॉ रवि ,राकेश श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट नेता ,राजन वर्मा ,डा मधुलिका ,पूनम, उमेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,आलोक रंजन श्रीवास्तव एडवोकेट ,राजेश किशोर, बिनीत श्रीवास्तव,आनंद अस्थाना , आलोक श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव प्रबंधक, युवा अध्यक्ष गणतंत्र श्रीवास्तव, विपनेश श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव , राजेश तिवारी, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव ,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।

Related

news 7859200940416467915

एक टिप्पणी भेजें

  1. उत्तर
    1. जौनपुर में आल इंडिया कायस्थ कान्फ्रेंस की रिपोर्ट कैसे मिल सकती है

      हटाएं
  2. मेरा नाम UNKNOWN क्यों लिख कर आ रहा है

    जवाब देंहटाएं
  3. Who was the General Secretary of the organising committee of AIKC at Jaunpur

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item