तालाब , भीटा की जमीन पर बनवाए गए मकान व दुकान चला बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_517.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेहरा में तालाब, भीटा व बंधा की छह बीघा भूमि पर बनवाए गए मकान व दुकान को प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया। सेहरा गांव में राम सिगार पटेल, कन्हैया लाल पटेल, पूर्व प्रधान सहित दर्जन भर लोगों ने साढ़े छह बीघा तालाब, भीटा व बंधा की भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण को हटाया नहीं जा रहा था। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे राजस्व कर्मियों ने चिन्हांकन के बाद पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम मड़ियाहूं अर्चना ओझा, सीओ एसपी उपाध्याय, तहसीलदार संतोष सिंह व थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह फोर्स के साथ मौजूद थे।