शत-प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ ने चलाया अभियान
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_338.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आज जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में डोर टू डोर सर्वे एवं नामांकन हेतु सिरकोनी विकासक्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा मे स्थित ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के नामांकन हेतु ईट भट्ठा पर काम करने वाले अभिभावकों से मिलकर शिक्षा के महत्व को बताया और नामांकन हेतु प्रेरित किया तथा विक्रम पुत्र पप्पू, मुकेश पुत्र कुंडील, गीता पुत्री दुखराज का विद्यालय में नामांकन कराया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने जनपद के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे डोर टू डोर सर्वे और नामांकन के अंतर्गत ऐसी जगहों पर जरूर जाएं जहां के अभिभावक शिक्षा के प्रति जागरूक नही है और विभिन्न कारणों से नामांकन नहीं कराते हैं । हमको शत-प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को एक आंदोलन की तरह लेना है और सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना है । पदाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सिंह, पवन सिंह, सुनील सिंह, प्रशांत सिंह ,नागेंद्र प्रजापति ,उपेंद्र विक्रम सिंह ,पवन सिंह ,आशुतोष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।