चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_315.html
जौनपुर। बरसठी थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राम सरीख गौतम भोर में मियांचक के बघनरी मोड़ पर हमराहियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस चेकिग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर धर दबोचा। वे बाइक के कागजात दिखा नहीं सके। सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि उन्होंने शिवकुटी (प्रयागराज) से बाइक चोरी की है। गिरफ्तार आरोपितों राहुल गिरि और विजय गिरि निवासी गांव थानापुर, थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।