घर घर शिक्षा दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ

 जौनपुर। विकास खंड मछली शहर के कम्पोजिट विद्यालय दाउदपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद के नेतृत्व में रैली निकाली । रैली में बच्चे उत्साह के साथ हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ चल रहे थे और साथ - साथ घर घर शिक्षा दीप जलाओ ,अपने बच्चे सभी पढ़ाओ,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे,एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगा रहे थे। यह रैली कम्पोजिट विद्यालय दाउदपुर परिसर से प्रारंभ होकर सरोज बस्ती दाउदपुर बिंद बस्ती दाउदपुर पतुलकी होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। अध्यापक बीच - बीच रुक कर अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित कर रहे थे । 

विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं जैसे- नि:शुल्क दो सेट यूनिफॉर्म ,जूता मोजा, स्वेटर ,स्कूल बैग, पका पकाया गर्म भोजन, सप्ताह में 1 दिन गर्म दूध एक दिन मौसमी फल वर्ष में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण बालक -बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की जानकारी दे रहे थे। आज की रैली प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद के अलावा सहायक अध्यापक छविनाथ यादव, रेशमा बानो, राजेश कुमार यादव, संयोगिता मौर्या, शेषनाथ यादव, सर्वेश चंद्र शुक्ला,नीरज कुमार यादव,भूपेश कुमार, विनीता वर्मा,मंजू देवी, रीता पाल,राजन कुमार,सरिता गौतम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार बिन्द,एस एम सी अध्यक्ष राजनाथ बिन्द कोटेदार हंसराज बिन्द , क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार बिंद ने सहयोग किया।

Related

news 1902182568807280050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item