दस दिन से लापता युवक का पडोसी घर में फांसी से लटका मिला शव
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_214.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के राजेपुर गांव निवासी रहस्यमय परिस्थिति में लापता मोहन का दसवें दिन मंगलवार को पड़ोसी के बंद घर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से लटका शव पाया गया।
30 वर्षीय मोहन मौर्य घर के बगल में किराना की दुकान चलाते थे। गत चार अप्रैल की रात में नौ बजे भोजन करने के बाद परिजनों से दुकान पर सोने जाने की बात कहकर घर से निकल गए। अगले दिन सुबह घर न आने पर परिवार वाले दुकान पर पहुंचे तो मोहन का पता नहीं चला। परिजन खोजबीन में जुट गए। कहीं पता न चलने पर कोतवाली में सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
मंगलवार की सुबह पड़ोसी पारस मौर्य के कई दिनों से बंद पड़े घर से बदबू आने पर लोगों ने देखा तो पाइप में फंदे से लटका मोहन का शव दिखाई पड़ा। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन में मदद के लिए फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कोतवाल अवनीश राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने के बाद उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।