अवकाश प्राप्त कर्मी का हुआ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_18.html
सुइथाकला, जौनपुर।
गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, जौनपुर में 1 अप्रैल 2022 को अवकाश प्राप्त शिक्षकणेत्तर कर्मचारी शिव कुमार सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने कहाकि शिव कुमार सिंह महाविद्यालय के एक नेक और कर्मठ कर्मचारी के साथ- साथ अपने कर्तव्यों के प्रति बहुत ही निष्ठावान थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर बी.के.निर्मल ने शिव कुमार सिंह को एक बहुत ही सरल और सच्चा कर्मचारी बताया और कहां अपनी सरलता और सज्जनता से इन्होंने सबका मन मोह लिया, इनकी कमी महाविद्यालय हमेशा महसूस करता रहेगा। पूर्व प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय ने शिव कुमार सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। शिव कुमार सिंह ने महाविद्यालय में अपने बिताए हुए पलों को इस अवसर पर याद किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने किया इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ उदय प्रताप सिंह, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह,बबलू सिंह, राजेश सिंह, ज्वाला प्रसाद, गरीब,श्रीनाथ सिंह ,राहुल सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।