पिता-पुत्र समेत 42 वारंटियों व चार वांछित आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/04/42.html
जौनपुर। जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 42 वारंटियों व चार वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि मछलीशहर, केराकत, शहर कोतवाली, खेतासराय, सरपतहां, जफराबाद, सुरेरी, महराजगंज थाना पुलिस ने दो, जलालपुर, रामपुर, सरायख्वाजा, चंदवक, मड़ियाहूं , मुंगरा बादशाहपुर थानों की पुलिस ने यह कार्रवाई की। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद सभी का चालान कर दिया गया।