यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था का 41वां वार्षिक समारोह 21 मई को
https://www.shirazehind.com/2022/04/41-21.html
जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक संस्थाध्यक्ष डा. मो. शमीम अहमद की अध्यक्षता एवं महामंत्री श्यामल कान्त श्एडवोकेट के संचालकत्व में रूहट्टा पर हुई। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि संस्था का 41वां वार्षिक समारोह 21 मई दिन शनिवार को होगा। यह समारोह नगर पालिका परिषद के प्रांगण में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सम्पन्न होगी। इस मौके पर संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से पूरी कर्मठता से निष्काम कर्म करने की अभिलाषा दर्शायी। साथ ही कहा कि इस वर्ष भी विधवाओं को साड़ी वितरण के साथ कर्मठ 11 महान व्यक्तियों का सम्मान सहित संगीत कार्यक्रम सम्पन्न होगा। समारोह जनपद की शालीन, कर्मठ और मिलनसार एवं भाजपा नेत्री श्रीमती किरन श्रीवास्तव की मोहक स्मृति में आयोजित होगी। बैठक में कमर हसनैन दीपू, सर्वेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मनीष सेठी, प्रशान्त पंकज एडवोकेट, विजय जयहिन्द, अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, एससी लाल, विनय श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, रघुवंश सहाय, राजमूर्ति द्विवेदी एडवाकेट, रामसेवक यादव, मिठाई लाल सोनकर आदि उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया।