एडीएम ने शाहगंज में पकड़ा 20 लाख रूपये की स्टांप चोरी
https://www.shirazehind.com/2022/04/20_23.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने शनिवार को शाहगंज तहसील में 16 बड़े बैनामों की जांच किया। इस दौरान करीब 40 फीसद बैनामों में स्टांप ड्यूटी की कमी पाई गई, जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये पाई गई। ऐसे में भू-स्वामियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शाहगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्राम मनेछा, नटोली, शाहपुर, अखीपुर, चौकिया, सुरिस, कौड़िया, ईसापुर, भादी, अरंद में हुए बैनामों की जांच किय्। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्टांप चोरी करने वाले भू-स्वामियों में खलबली मच गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण में बैनामों में करीब 20 लाख रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। इसका अभिलेख तैयार किया जा रहा है। यह अभियान अगले एक-दो सप्ताह में प्रत्येक तहसील में चलाया जाएगा। प्रतिमाह हुए बड़े बैनामों की जांच जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, आईजी स्टांप, सबरजिस्ट्रार की तरफ से जाती है। स्टांप चोरी कर राजस्व का नुकसान करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर संबंधित गांव के लेखपाल, कानून-गो एवं स्टांप लिपिक उपस्थित रहे।