18 वर्षों बाद लखेसर के किसानों की मुराद हुई पूरी

 


जौनपुर। सदर के अंतर्गत विकासखंड सिकरारा का छोटा सा गांव ग्राम पंचायत लखेसर पिछले 30 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया के दौर से गुजरा 1991  में गांव  लखेशर चकबंदी कार्य के लिए अनुसूचित किया गया जिस कार्य को 3 वर्षो में पूरा हो जाना चाहिए था उसे पूरा होने में लगभग 30 वर्ष लगे तब से अब तक प्रदेश में कई सरकारें आई लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण चकबंदी विभाग अपनी मनसा को पूरा नहीं कर पाया बार-बार प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण गांव का सीमांकन कार्य रुकता रहा लेकिन आखिरकार 3 बार से लगातार ग्राम प्रधान *श्रीमती निशा तिवारी जनहित याचिका रिट संख्या 3850 वर्ष 2018 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद* में दाखिल किया उसी सुनवाई के क्रम में 24 मार्च 2022 को माननीय उच्च न्यायालय में इस प्रक्रिया की पूरा ना होने पर हैरानी जताते हुए राज्य सरकार वसभी पक्षों को 18 अप्रैल 2022 को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा

याचिका द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में जिलाधिकारी एवं उपसंचालक चकबंदी  जौनपुर ने गांव का सीमांकन कार्य पूरा करने हेतु 6 चकबंदी अधिकारियों की टीम व पीएसी पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन कार्य पूरा करने का आदेश पारित किया जिसके तहत 7 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत का सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया कुछ एक लोगों के द्वारा इस कार्य का विरोध और माहौल खराब करने का प्रयास किया गया जिसे बड़ी कड़ाई से *थानाध्यक्ष सिकरारा संतोष राय ने नियंत्रित करके कार्य को पूर्ण करने हेतु कुशल नेतृत्व प्रदान किया.

ग्राम प्रधान श्रीमती निशा ने तिवारी ने बताया कि कुछ एक परिवार अपने निजी स्वार्थ के कारण गांव के विकास कार्यों में अनवरत बाधा डालते रहते हैं किसानों के हित के मुद्दे को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा कई बार अनशन प्रदर्शन एवं उच्च अधिकारियों से मांग की गई जिसमें हर बार सीमांकन कार्य को उचित बताया गया ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि आंशिक सीमांकन का कार्य अभी भी अवशेष है जिसे विभाग ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है लखेश्वर की चकबंदी सुर्खियों में रहा है सरकारी कर्मियों के साथ बदसलूकी अभिलेख चोरी एवं अन्य मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी  बताते चलें कि सीमांकन के आखरी दिन अधिकारियों के सामने कार्य पूरा करने में बाधा डाली गई लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली और सीमांकन कार्य पूर्ण हुआ.

      ग्राम प्रधान निशा तिवारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों पुलिस बल एवं मुख्य रूप से जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा* उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल* एवं उपसंचालक चकबंदी *श्री शोभनाथ मिश्र* के प्रति अपना आभार व्यक्त किया साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय से यह भी *मांग की गांव के कुछ एक लोग शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं सभी खेतों की  मेड बंदी बंदी होनी है आगामी 15 दिनों के लिए पुलिस बल से सहयोग करने की अपील की*.

       गांव के किसानों ने प्रसन्नता जाहिर की कुछ 1 किसानों द्वारा ना खुशी जाहिर करने के बाद उच्च अधिकारियों ने न्याय के लिए आश्वस्त किया है.

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item