आग ने मचाई तबाही ,18 बकरियां जिदा जल गई , लाखों रुपये मूल्य की फसल हो गई खाक
https://www.shirazehind.com/2022/04/18.html
जौनपुर। जिले में गुरुवार को जगह-जगह हुई अगलगी की घटनाओं में आठ रिहायशी मड़हे और लाखों रुपये मूल्य की फसल खाक हो गई। 18 बकरियां जिदा जल गईं। एक भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई।
तेजी बाजार में महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीर शाह निवासी रमाशंकर सरोज के रिहायशी छप्पर में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोसी ओम प्रकाश, रमाकांत, भोला, हरीलाल, अशोक, राजू, बाबूराम व दीप के रिहायशी मड़हे भी जद में आकर धू-धू कर जलने लगे। घंटों अथक प्रयास के बाद ग्रामीण आग पर काबू पा सके। रमाशंकर की 18 बकरियां झुलसकर मर गईं। छह हजार रुपये भी राख हो गए। भैंस भी झुलस गई। मड़हों में रखे गृहस्थी के सभी सामान, अनाज, कपड़े आदि राख हो गए। राजस्व कर्मियों ने आकर क्षति का आकलन किया।
मछलीशहर के पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगरा में दोपहर रहस्यमय ढंग से लगी आग में कृष्णा दुबे, पृथ्वी दुबे, राजन दुबे की पांच एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई।
सिकरारा क्षेत्र के सैदपुर गांव के पंडोही विश्वकर्मा का करीब पांच सौ बोझ गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से खाक हो गया। सरपतहां में कम्मरपुर गांव निवासी झिन्नू के खेत में दोपहर हाईटेंशन तार से निकली चिगारी से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाते, झिन्नू, राम सागर, अनंतू, भिखारी की एक-एक बीघा, बृजलाल, संकठा प्रसाद दुबे की तीन-तीन बीघा, श्यामलाल, रामचेत का 25-25 बिस्वा, इब्राहिम, यासीन का मिलाकर 16 बिस्वा गेहूं की फसल राख हो गई।