एक और बड़ा खेल का मैदान बनाया जाए : D.M
https://www.shirazehind.com/2022/03/dm_29.html
जौनपुर। जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत छितौना में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया कि वालीबॉल कोर्ट एवं अखाड़ा बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसका अधिक से अधिक फायदा उठाये।
उन्होंने उप जिलाधिकारी केराकत को निर्देशित किया कि
एक और जगह चिन्हित कर बड़ा खेल का मैदान बनाया जाए, जहां पर क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार किए जाएं।
एक और जगह चिन्हित कर बड़ा खेल का मैदान बनाया जाए, जहां पर क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार किए जाएं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि जर्जर भवन को ठीक करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान केंद्र पर एक चिकित्सक एवं एएनएम को बैठाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।