शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने से बीएसए ऑफिस पहुंचे प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_923.html
जौनपुर ।
आरटीई शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेशित बच्चों का शुल्क प्रतिपूर्ति लगातार तीन साल से ना मिलने पर जनपद के कई विद्यालयों के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला समन्वयक अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। वहीं विद्यालय के प्रबंधकों का कहना है कि बेसिक कार्यालय से हर वर्ष बच्चों के प्रवेश के लिए लिस्ट पकड़ा दी जाती है लेकिन उन बच्चों की लगातार तीन वर्षो से फीस नहीं मिल पा रही है। जिससे पठन-पाठन और विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय देने में बहुत बड़ी दिक्कत आ रही है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने बताया कि फीस वृद्धि की मांग पत्र हर वर्ष शासन को भेज दी जाती है इस वर्ष भी भेजी गई है पैसा शासन से आ जाने पर सभी विद्यालयों को भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर सत्यनारायण यादव ,धर्मेंद्र कुमार सिंह,सन्तोष यादव इंजीनियर सुभाष पाल ,राजेश सिंह, माया कांत यादव अशोक कुमार दुबे ,अजय शंकर दुबे ,राजेश यादव, मनीष दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।