साजिश रच रहे दो चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_764.html
जौनपुर। सुरेरी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात चोरी की साजिश रच रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राज नारायन चौरसिया व एसआइ रामलाल सहयोगियों के साथ संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाश में निकले थे। इसी दौरान क्षेत्र के सुल्तानपुर चौराहा से करीब 20 कदम दूर भदखिन मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की साजिश रचते समय गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लोहे का एक नुकीला राड मिला। गिरफ्तार आरोपित बबलू उर्फ नाटे और गोरख निवासी कमरुद्दीनपुर है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने गत 26 मार्च को क्षेत्र के देहुंआ गांव निवासी सुनील मोदनवाल की कसेरू चौराहा स्थित मिठाई की दुकान से 4500 रुपये व मिठाई चोरी करना कुबूल किया।