कहीं बाइक रैली तो कहीं पैदल चलकर शिवा वर्मा ने लोगों को किया जागरूक

जौनपुर। 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां आज बड़ी-बड़ी दिग्गज पार्टियां जनसभा को संबोधित कर रही तो वहीं कई समितियों द्वारा अभियान चलाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के संस्थापक तथा समिति के कार्यकर्ताओं ने मिलकर कई गांव में पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा काफरपूर से मतदाता जागरूकता रैली प्रारंभ हुई जो पतहना, मिर्चा गांव से होते हुए जफराबाद विधानसभा के दुधौरा, आरा गांव तक चलाई गई। इस दौरान समिति के तमाम कार्यकर्ताओं ने लोगों को अपने अधिकार तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में मल्हनी बाजार में समिति के कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता जागरूकता पत्र बांटा। इस दौरान समिति के संस्थापक शिवा वर्मा ने लोगों को 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं, बल्कि आपकी शान है। देश की पहचान है। लोकतंत्र की जान है और आपके अधिकार का सम्मान है, इसलिए हम सब मिलकर लोकतंत्र का सम्मान करेंगे तथा निर्भय होकर मतदान करेंगे। इस अभियान मे पंकज यादव, अभिषेक, विकास यादव, अंकित सोनकर, कल्लू यादव, विजय यादव समेत समिति के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

news 8896842084955170795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item