अव्यवस्था से अधिकारी समेत कर्मचारी घंटों फंसे रहे जाम में
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_62.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से मतदान कर्मियों की रवानगी के दौरान बरती गई अव्यवस्था से अधिकारी समेत कर्मचारी घंटों जाम में फंसे रहे। मार्ग पर लंबे जाम की वजह से कई कर्मचारी पैदल ही रवाना हो गए। काफी देर तक जाम की वजह से पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिसकर्मियों में बहस भी हुई। प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन का दावा तो किया गया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे पुलिस समेत अधिकारियों के वाहनों की वजह से भीषण जाम लग गया। सिद्दीकपुर से लगा जाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आगे तकरीबन दो घंटे तक लगा रहा। भारी भीड़ के आगे पुलिस के जवान भी बेबस रहे।