कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जेल तक जाने के लिए भी तैयार
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_537.html
जौनपुर। केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के लेकर डाक विभाग का कर्मचारी केंद्रीय महासंघ के आह्वान पर दूसरे दिन डाक कर्मी हड़ताल पर रहे। जिसका असर पूरे जिले में व्यापक असर साफ दिखाई दे रहा है जिले के सभी डाकघरों पर प्रायर ताले लटके दिखाई दे रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। कर्मचारियों के हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में भी डाक सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रही लगभग 25 करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ प्रशासन द्वारा हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है फिर भी हमारे कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे यहां तक की कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जेल तक जाने के लिए भी तैयार है।