अपने नाबालिग बच्चों को देखने पहुंची महिला व उसकी मां को परिजनों ने पीटा
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_499.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में रविवार को अपने नाबालिग बच्चों को देखने पहुंची विवाहिता व उसकी मां की ससुराल वाले ने पिटाई कर दी। उक्त गांव की पूजा पत्नी नरेंद्र गौतम की तहरीर के मुताबिक उसके पति को आंख से कम दिखाई देता है। उसके तीन मासूम बच्चे हैं। जेठ व परिवार के अन्य लोगों से विवाद के कारण वह मायके बरईपार (सिकरारा) रहती है। वह अपनी मां जड़ावती के साथ बच्चों को देखने ससुराल पहुंची तो जेठ व उसके लड़के ने बच्चों को घर के अंदर कर दिया। दिखाने के लिए कहने पर अपशब्द कहते हुए उसे व मां को पीटकर भगा दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।