प्राथमिक विद्यालय में बन रहे स्मार्ट क्लास का डीएम ने किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_490.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड केराकत के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा के द्वारा बनाए जा रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बहुत बदलाव आया है।
जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के सुंदरीकरण करने, स्मार्ट क्लासेज की सुविधा देंने का कार्य किया जा रहा है और अन्य लोग भी सहयोग करने लगे हैं, जिससे एक अच्छा माहौल बना है, जिससे जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का शत प्रतिशत जीर्णोद्धार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके द्वारा सरकारी विद्यालयों में भी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।