पोलिग पार्टियां पहुंची बूथों पर , सुबह सात से बजे शुरू होगा मतदान

 जौनपुर। सोमवार को  नौ विधानसभा के लिए अंतिम चरण में कोरोना गाइडलाइन के तहत मतदान होना है। इसको लेकर रविवार को पोलिग पार्टियां पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बसों में रवाना हुईं। जिसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी भी सवार हुए। नौ विधानसभा क्षेत्रों के सभी 3948 बूथों पर मतदान होगा। बूथ पर पहुंचने के बाद पोलिग पार्टियों ने मतदान से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर लीं। बूथों पर ही इनके रुकने का इंतजाम किया गया है। कुछ स्थानों पर बिजली से जुड़ी समस्या नजर आईं, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे दुरुस्त कर लिया गया। 

सोमवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सुबह सात से ही मतदान कर्मियों को बुलाया गया था। मतदान व सुरक्षा कर्मी सुबह से ही रवानगी स्थल पर पहुंचने लगे थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर के अलग-अलग टेबल बनाए गए थे। ईवीएम सहित मतदान से जुड़े अन्य प्रपत्र पोलिग पार्टियों के कर्मियों को देने के लिए अलग से पटल बने थे। मतदान कर्मियों को मतदान से जुड़े सामान के साथ कोरोना से बचाव की सामग्री भी वितरित की गई। निर्वाचन से जुड़े सामान प्राप्त करने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने उसकी जांच की और टीम के अन्य सदस्यों व सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर अपने रूट की बस पर सवार हो गए। शाम चार बजे तक सभी पार्टियां रवाना हो चुकी थीं। सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कर्मी बीबी सिंह समय-समय पर प्रेक्षक के साथ परिसर में निरीक्षण करते देखे गए।

Related

news 1003702483951503588

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item