आप समर्थन दीजिये मै विधानपरिषद में आपकी आवाज बनूंगा : प्रिंसू
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_332.html
जौनपुर। विधानपरिषद सदस्य के चुनाव की तारीख जैसे - जैसे करीब आ रही है प्रत्याशियों का जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है। बीजेपी उम्मीदवार बृजेश सिंह ' प्रिंसू' ने मछलीशहर कस्बे में स्थित गंगा पैलेस में वृहस्पतिवार को ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगते हुये कहा कि आप पंचायत प्रतिनिधि मेरा समर्थन कीजिए मैं विधानपरिषद में आपकी आवाज बनूंगा। आगामी चुनाव में एक - एक वोट महत्वपूर्ण है विधानपरिषद में चुनाव की प्रक्रिया अन्य चुनावों से भिन्न है ऐसे में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि आप लोग पंचायत प्रतिनिधियों को वोट देने की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत करा दें।
पंचायत प्रतिनिधि का वोट अवैध हो , यह खेद का विषय है पिछले चुनाव में करीब 200 मत अवैध हो गये थे। आपको बता दें कि पिछले विधानपरिषद चुनाव में प्रिंसू ने सपा के लल्लन यादव को भारी अंतर से हराया था। 9 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं । मतदान के लिए कुल 22 केन्द्र बनाये गये हैं। मतगणना 12 अप्रैल को होगी।