समारोह में दिलायी गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_29.html
जौनपुर। शहर के ऊर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास के बगीचे में रविवार को सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक अशोक बैंकर द्वारा नव चयनित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष अमर चन्द सोनी (अमर जौहरी) मंत्री हरेराम केसरवानी, आसिफ चैन वाले, विकास सेठ, आशीष बोस, अंशू सेठ, मोहन सेठ, अजय सेठ, उपाध्यक्ष दयाशंकर ऊर्फ मोनू सेठ, संजय सेठ, सुरेश सेठ, महामंत्री अश्ववनी बैंकर, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, संगठन मंत्री उदय सेठ, विनय सेठ, आय-व्यय निरीक्षक राधेश्याम सेठ, कानूनी सलाहकार मंत्री सागर वर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी सूरज सेठ, प्रवक्ता अजीत सेठ, सलाहकार मंत्री अशोक सेठ, अनिल सेठ व प्रचार-प्रसार मंत्री के रूप में आशीष सोनी एवं मनीष सोनी शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबाष अग्रहरी ने कहा कि कोई भी संगठन समूह से चलता है। यहां पर सर्राफा बंधुओं की एकत्रित हुई अपार भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि यह संगठन समाज के लिए पूरी मजबूती से काम करेगा। जहां भी जरूरत होगी हमारा संगठन भी साथ खड़ा मिलेगा। नव चयनित अध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ स्वर्ण व्यवसाईयों ने हमारे कंधों पर समाज की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एकता में बल है। हम अपने समाज को साथ लेकर चलेंगे। उनकी तरक्की एवं विकास में किसी भी प्रकार की कोई बाधा आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री जौहरी ने अपने सम्बोधन में कई उदाहरण भी दिए। इस अवसर पर दिनेश सेठ, नन्हेलाल वर्मा, उमाशंकर सेठ, जय प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार सेठ, अमर सेठ, पंकज सेठ, दिलीप सेठ, सौरव बैंकर, घनश्याम दास, अनिल, राजेन्द्र सेठ, अनूप सेठ, पिन्टू, आंशू, नीरज, उमंग केसरवानी, अंकित कसौधन, विशाल सेठ, मनोज, महेश, राम प्रताप, सोहनलाल स्वर्णकार, रमेश सेठ, गुडड्ू सेठ आदि मौजूद रहे। संचालन कन्हैया लाल सेठ ने किया। अंत में आए हुए लोगों के प्रति एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एवं सिद्धिविनायक ज्वेलर्स लाइनबाजार के अधिष्ठाता सूरज सेठ ने आभार प्रकट किया।