महिलाएं सजग होकर अपने अधिकार और कर्तव्य जाने
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_213.html
मछलीशहर जौनपुर, 31 मार्च
महिलाएं अब किसी कार्य मे पीछे नही है। वह अपने कार्य के प्रति सजग रहे। महिलाएं हर कार्य मे अग्रणी पंक्ति में खड़ी है। हर जगह कार्यक्रम में प्रतिभागिता से उत्साह बढ़ता है। उक्त बातें एसडीएम ज्योति सिंह ने गुरुवार
ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला तथा नारी शिक्षा चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कहा।
कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व नोडल अध्यापक की उपस्थिति में प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्कूल रेडीनेस,वाल वाटिका, चहक कार्यक्रम को प्रोजेक्टर पर दिखाकर जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरूआत किया गया।एसडीएम मछली शहर का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव ने बुके देकर किया। कार्यक्रम में सीडीपीओ दीपक चौबे ने आँगन बाड़ी कार्यकर्ती को समय से सेंटर पर पहुंचने व प्री प्राइमरी कक्षाओं पर बल दिया। चिकित्सा अधीक्षक मछली शहर डॉ विशाल यादव ने गांव में संचारी रोग के बारे में सब को जागरूक करने के लिए बताया और बताया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में संचारी रोग कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने सबका आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ,अखंड प्रताप सिंह, विरेंद्र यादव, लाल साहब यादव ,अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ,अब्दुल अजीज ,राहुल यादव ,प्रतिभा यादव अफसाना बानो आज उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एआरपी शिवाकांत तिवारी ने किया।