स्कूल में मारपीट करने वाले दो शिक्षको को बीएसए ने किया निलंबित
मालूम हो कि बीते शनिवार को बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव में स्थित सुभाष इण्टर कालेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के सहायक अध्यापक शिव शंकर यादव की ड्यूटी लगायी गयी थी। शिव शंकर परीक्षा ड्यूटी पर न जाकर अपने विद्यालय मानिकपुर प्राथमिक स्कूल पर पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिया। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल ने इसका विरोध करते हुए उन्हे परीक्षा केन्द्र पर जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो शिक्षको में तकरार हो गयी। प्रधानाध्यपक इसकी जानकारी एबीएसए को दे दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर शिव शंकर यादव ने अखिलेश जायसवाल से मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट होने से स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं में दहशत व्याप्त हो गया सभी बच्चे घर भाग गये। शनिवार की देर रात प्रधानाध्यापक ने शिव शंकर यादव के खिलाफ बरसठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरे दिन शिव शंकर ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है ।
उधर बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनो शिक्षको को निलंबित करके जांच बैठा दिया है।