प्राथमिक विद्यालय बच्चो ने बनाया सेल्फी प्वाइंट
इसी कड़ी में सिरकोनी ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच की छात्राओं ने अपने हाथो से कलात्मक सेल्फी प्वाइंट बनायी है। इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ उषाा सिंह ने बताया कि कक्षा पांच की छात्रा श्वेता यादव, संस्कृति और वर्षा ने खुबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनायी है। उसे मतदान के दिन बुथ पर लगाया जायेगा। इसी बुथो की जांच पड़ताल करने पहुंचे सेक्टर मजिस्टेªट ने भी बच्चों और शिक्षिकाओं की जमकर तारीफ किया। उन्होने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर फलैक्स पर हस्ताक्षर किया।
प्रधानपति रविन्द्र यादव, smc अध्यक्ष रीता देवी, रविकांत यादव, सकलदेव यादव, ज्ञानचन्द्र, राहुल यादव, आरती यादव, स. अ. पूनम राव, रोली अस्थाना, शिप्रा सिंह, रंजना तिवारी, मीना देवी इंदा देवी, सुनीता देवी, शकुंतला देवी एवम अन्य गांववासी उपस्थित रहे।