सीआरओ ने किया इस कार्यालयो का निरीक्षण , एक दर्जन अधिकारी , कर्मचारी मिले अनुपस्थित
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_177.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा सोमवार को 10.00 बजे से 11.00 बजे के बीच निर्माण विभाग, जौनपुर व निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0 जौनपुर एवं प्रान्तीय खण्ड, निर्माण विभाग, जौनपुर के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग में कुल 03 व निर्माण खण्ड-2, लो0नि0वि0 जौनपुर में 2 प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग जौनपुर में 13 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन बाधित किया जाने हेतु संस्तुति सहित रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।