सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन कवियों बाँधी शमां
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_174.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना मोहम्मद हसन पी,जी,कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर भगत सिंह के स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया,सर्वप्रथम प्राचार्य अब्दुल कादिर खा ने आये हुए सभी वरिष्ठ कवियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 पी0सी0विश्वकर्मा ने कहा कि हम सबको भगत सिंह को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके महत्वपूर्ण योगदान को देश कभी नही भूलेगा, प्राचार्य अब्दुल कादिर ने कहा कि देश के हर युवा को भगत सिंह जैसे आदर्श व्यक्ति बनने चाहिए, वरिष्ठ कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने जौनपुर की खूबसूरत मिट्टी को पूरे देश मे अमन की बात कही,इस ऊर्जावान मंच पर डॉ धीरेंद्र पटेल,डॉ अशोक मिश्र, असीम मछलीशहरी, मोनिस जौनपुरी, जनार्दन अस्थान, अनिल उपाध्याय, गिरीश, प्रमोद वाचस्पति, श्रीमती विभा तिवारी, अमृत प्रकाश जैसे विद्यमान कवि ने अपने कविता के माध्यम से पूरा जौनपुर स्वयंसेवको को पढ़ा दिया।
इस अवसर पर डॉ दिवेन्द्र पांडेय, डॉ ममता सिंह, डॉ शालनी सिंह ,श्रीमती दिव्या,डॉ प्रेमलता गिरि, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार विंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, सुमित सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया।