मारपीट की घटनाओं में पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_110.html
जौनपुर। मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरसठी के आदमपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष की रीता और दूसरे पक्ष से सावित्री व मनोज को चोट लग गई। तीनों का पुलिस ने सीएचसी बरसठी पर इलाज करवाया, जिसमें रीता के सिर में गहरी चोट लगने से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बक्शा थाना क्षेत्र के मझौली गांव में लोगों ने मां-बेटे को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव निवासी राकेश ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सुजीत उर्फ सोनू, अभिषेक, विशाल आदि पिटाई कर सिर फोड़ दिया। बचाने पहुंची मां दीपिका को भी पीटा गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।