सीडीओ के निरीक्षण में लापता मिले 7 कर्मचारी , एक दिन का वेतन रुका
https://www.shirazehind.com/2022/03/7_31.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम गुरुवार को विकास भवन में स्थित कार्यालयों का पूर्वान्ह् 10.15 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला लेखा परीक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्रीमती सरिता सिंह, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग (आरईडी) कनिष्ठ सहायक भगवान सिंह, कौशल विकास मिशन के मेस मैनेजर श्रीमती ममता चौबे, डाटा आपरेटर सुरेन्द्र सिंह, अनुचर संजीव सिंह अनुपस्थित पाये गये।
उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का 31 मार्च 2022 का वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित कर्मचारी अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण अपने विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चत करें। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एंव जिला समन्वयक, शोसल ऑडिट, जिला निर्वाचन कार्यालय (पं0 एंव नगरीय निकाय कार्यालय की उपस्थिति पंजिका जनवरी-2020 से लगातार प्रचलित है तथा जिला युवा कल्याण एंव प्रा0वि0द0 कार्यालय की उपस्थिति पंजिका जनवरी-2021 से प्रचलित है जबकि कैलेण्डर वर्ष में उपस्थिति पंजिका बदल दिया जाना चाहिए।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग (आरईडी) की उपस्थिति पंजिका भी अगस्त-2020 से प्रचलित है। यह पाया गया कि ग्रामीण अभियन्त्रण (आरईडी), लघु सिचाई विभाग एंव डी0आर0डी0ए0 में कार्यरत सहायक अभियन्ता एंव कार्यालय में सम्बद्ध अवर अभियन्ता तथा अन्य कर्मचारी का नाम उपस्थिति पंजिका में अंकित नही है, कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि समस्त सम्बद्ध सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ताओं/कर्मचारियों का नाम उपस्थिति पंजिका में अनिवार्य रूप से अंकित कराते हुए हस्ताक्षर कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि समय से कार्यालय में स्वंय उपस्थित हों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।
समस्त कार्यालयाध्यक्ष को यह भी निर्देश किया है कि अपने कार्यालय की साफ-सफाई कराने के साथ-साथ पुराने/निष्प्रयोज्य अभिलेखों की नियमानुसार वीडिंग तथा निस्प्रयोज्य वस्तुओं की एक सप्ताह के भीतर नीलामी कराना सुनिष्चित करे।
विकास भवन के समस्त तल की साफ-सफाई हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने तल से सम्बन्धित सीढ़ियों, शौचालय, बरामदे तथा लॉन की नियमित रूप से सफाई करवाना सुनिश्चित करें।