7 मार्च को बंद रहेगा बाजार
https://www.shirazehind.com/2022/03/7.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि.रा. रामप्रकाश ने समस्त व्यापारी बन्धुओं एवं जन साधारण को सूचित किया हैं कि शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 से अच्छादित बाजारों-नगर पालिका जौनपुर, मडियाहॅू, केराकत, शाहगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, जफराबाद, गौराबादशाहपुर, बदलापुर, चन्दवक, खेतासराय, बरईपार, रामपुर, एवं सुजानगंज में मतदान का वास्तविक दिन 07 मार्च 2022 यदि सामान्य साप्ताहिक अवकाश का दिन नही हैं तो मतदान दिवस 07 मार्च 2022 को बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिससे प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान देने में अवरोध उत्पन्न न हो।