7 वां चारण, 7 तारीख और ईवीएम का 7 वां नम्बर जौनपुर की राजनीति का लिखेगा नया इतिहास !
सातवे चरण के चुनाव के लिए 7 मार्च को मतदान होगा। इस बार ईवीएम के सात नम्बर वाले प्रत्याशियों में दो सपा का किला फ़तेह करने के फिराक में है तो एक दिव्यांग खिलाडी सत्ताधारी नेता की नाव में सुराग करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है ।
मल्हनी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह का चुनाव निशान भी ईवीएम में उनका तीर निशान सात नम्बर पर है। धनंजय का तीर सपा की साइकिल पंचर करने में जुटी है तो सदर सीट पर उधर राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे भारतीय दिव्यांग टीम के पूर्व कप्तान आशीष श्रीवास्तव ईवीएम के सात नम्बर अंकित पेन स्टैण्ड के सहारे बीजेपी प्रत्याशी के नाव में छेद करने के लिए धुँवाधार बल्लेबाजी कर रहा है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आशीष ने तुफानी जनसम्पर्क किया। आशीष अपने समर्थको के साथ जज कालोनी, खरका कालोनी, मियांपुर, हरईपुर, तारापुर, कटघरा, ओलन्दगंज, रूहट्टा समेत दर्जनों मोहल्लो में चुनाव प्रचार्र करके अपने पक्ष में बटन दबाने का अनुरोध मतदाताओ से किया। आशीष ने कहा कि जिस तहर से मुझे हर जाति धर्म के लोगो का समर्थन मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि जनता भय,भष्टाचार से मुक्त अपना विधायक चुनना चाहती है।
शाहगंज सीट पर बीजेपी -निषादराज-बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव निशान भी ईवीएम के सात नम्बर ही है। सातवां चरण सात तारीख और ईवीएम का 7 नम्बर किसके लिए लकी होगा यह तो दस मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा। हलांकि इसके अलावा जफराबाद, मछलीशहर विधानसभा सीट पर आप पार्टी के प्रत्याशियों का चुनाव निशान है।