बोर्ड परीक्षा में नहीं हाथ आया कोई नकलची, 579 परीक्षार्थी छोड़ी परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2022/03/579.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में गुरुवार को दोनों पालियों में 579 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल रोकने के लिए सचलदस्ता केंद्रों पर पहुंचा, लेकिन कोई नकलची हाथ नहीं लगा। बलिया में प्रश्नपत्र आउट होने के बाद से जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
प्रथम पाली में हाईस्कूल कृषि विषय में पंजीकृत 942 परीक्षार्थियों में 74 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल मानव विज्ञान में पंजीकृत चार परीक्षार्थियों में एक भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, जबकि इंटरमीडिएट इतिहास विषय में 10019 परीक्षार्थियों में 501 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 32 व द्वितीय पाली में 217 केंद्रों पर परीक्षा हुई।