संस्कार भारती का नव वर्ष उत्सव प्रतिमा विसर्जन घाट पर 2 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2022/03/2.html
जौनपुर। जनपद की कला व साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था संस्कार भारती द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना नव वर्ष उत्सव 2079 प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर चैत्र प्रतिपदा तदनुसार 2 अप्रैल को शाम को शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मनाने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन हैं तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. आरएन त्रिपाठी होंगे।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरी भव्यता के साथ नगरवासियों तक पहुंचाने के लिए संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास, मंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकमल, उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य तन, मन एवं धन से लगे हैं। कार्यक्रम में मथुरा से कुलदीप शर्मा व साथी कलाकार, पवनराज व साथी कलाकार व राजस्थान कोटा से आ रहे हरिहर बाबा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकारों सहित अन्य कलाकारों द्वारा भी नृत्य गायन और वादन की अभिनव प्रस्तुति इस कार्यक्रम में की जाएगी।