उड़नदस्ते ने एक बाइक सवार के पास से बरामद किया 2 लाख 62 हजार
https://www.shirazehind.com/2022/03/2-62.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र संपन्न कराने को चेकिग के दौरान थाना क्षेत्र के बड़ेरी में शनिवार को उड़नदस्ते ने एक बाइक सवार के पास से 2,62,720 रुपये बरामद कर जब्त कर लिया। एफएसटी व पुलिस टीम मजिस्ट्रेट डा. संजय सिंह और एसआइ संजय यादव के नेतृत्व में चेकिग कर रही थी। इसी दौरान मछलीशहर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोका। तलाशी में उसके पास से 2,62,720 रुपये मिले। बाइक सवार भूपेश जायसवाल ने पूछताछ में कागजात दिखाते हुए कहा कि रुपये लाइसेंसी शराब की दुकान की बिक्री के हैं और रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे। पुलिस रुपये जब्त कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।