रोजगार मेले में 137 युवाओ को मिला रोजगार
https://www.shirazehind.com/2022/03/137.html
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से सोमवार को ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में किया गया, मेले में निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियॉं शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 320 रहीं, इन कम्पनियों के द्वारा कुल 137 पदों पर भर्ती की गयी।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार अभियान‘ के तहत इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजागार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए, भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेंगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी के अतिरिक्त रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीतलाल मौर्य, श्रीमती हसन फात्मा, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, श्यामनारायण, आदि उपस्थित रहें।