रोजगार मेले में 137 युवाओ को मिला रोजगार

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से सोमवार को  ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में किया गया, मेले में निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियॉं शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 320 रहीं, इन कम्पनियों के द्वारा कुल 137 पदों पर भर्ती की गयी। 

 इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार अभियान‘ के तहत इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजागार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए, भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेंगा। जिला सेवायोजन अधिकारी के अतिरिक्त रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीतलाल मौर्य, श्रीमती हसन फात्मा, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, श्यामनारायण, आदि उपस्थित रहें।

Related

news 1580701103852044019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item