अध्यापिका प्रेमा चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_995.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में विकासखंड क्षेत्र बदलापुर के प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार की सहायक अध्यापिका प्रेमा चौधरी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शिक्षक सदन बदलापुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा "रहने सदा दहर में आता नहीं कोई, आप ऐसे गई जैसे जाता नहीं कोई । पूरा सदन शोकाकुल हो गया। प्रेमा चौधरी एक आदर्श शिक्षका रही जिन्होंने अपने कर्तव्य से विद्यालय के समस्त बच्चों का दिल जीत लिया था। शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति थी।
जिला वरिष्ठ सच्चिदानंद तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर ब्लॉक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा मंत्री राय साहब यादव राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका विभा शुक्ला ए आर पी टीम कैलाश रजक उमेश दुबे राकेश पाल ओम प्रकाश गुप्ता एवं श्री कृष्ण नगर जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापक विश्वनाथ सिंह सच्चिदानंद यादव उमेश चतुर्वेदी गौरव यादव जैसे सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
शत शत नमन
जवाब देंहटाएंशत् शत् नमन
जवाब देंहटाएं