आग से खाक हुआ खड़ा वाहन

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र बंधवा बाजार में रविवार की रात दरवाजे पर खड़े वाहन में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बंधवा बाजार निवासी मोहम्मद बशर इकबाल फरीदी कुछ ही दिन पूर्व खरीदी गई नई थार कार से कहीं गए थे। देर शाम लौटने पर दरवाजे पर खड़ी कर घर में चले गए। 

सोमवार की भोर में उनकी मां ने जागकर दरवाजा खोला तो देखा कार आग के गोले में तब्दील थी। उनके शोर मचाने पर परिजनों व आसपास के लोग आ गए। इसी दौरान तेज धमाके के साथ टायर फट गए। यह साफ नहीं हो सका कि वाहन में आग कैसे लगी। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग बुझाई जा सकी। हादसे की सूचना पर आई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि गत वर्ष 26 अगस्त को करियांव बाजार निवासी एक कपड़ा व्यवसायी का भी वाहन इसी तरह से आग से नष्ट हो गया था।


Related

news 1831114811996322859

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item