डायट परिसर में बनाया जायेगा मॉडल बूथ
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_95.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा डायट परिसर में बनाए जाने वाले बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पेयजल, शौचालय, बिजली एवं सुरक्षा व्यवस्था देखी और नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री को निर्देश दिया कि इस बूथ को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जाए। दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश जिला निर्वाचनकारी के द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।