सर्प दंश से बच्चे की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_941.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में वृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे ओम् उपाध्याय अपने घर की पशुशाला में उपले हटा रहा था। अचानक एक सर्प उसके पैर से दब गया,दबने के कारण सर्प ने दो बार उसके पैर में काट लिया।
परिजन आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।प्रधान पति शैलेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना पवारा पुलिस को दी ।थाने से आयी पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओम् कम्पोजिट विद्यालय बामी में कक्षा पांच का छात्र था और दो भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उल्लेखनीय है कि ओम् के पिता चन्द्रकान्त उपाध्याय की दोनों किडनी खराब है और उनका इलाज मुम्बई में चल रहा है उसकी माता भी मुम्बई में ही हैं और वह भी बीमार चल रहीं हैं। बामी के हल्का लेखपाल अभिषेक सिंह ने बताया कि इस घटना की आपदा रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग को ब्यौरा मिलते ही प्रेषित कर देंगे।