पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार का लक्ष्य पूरा
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_826.html
जौनपुर: योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से आजादी के पचहत्तरवें वर्ष अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय स्तर पर किये जानें वाले पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार को करनें का लक्ष्य हासिल करनें के उपरांत इस अभियान में लगे योग प्रशिक्षकों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी और सूर्य-नमस्कार के राज्य समन्वयक अचल हरीमूर्ति के नेतृत्व में पचहटियां स्थित हरीमूर्ति वाटिका में इस अभियान में लगे योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया की लक्ष्य को हासिल करनें के उपरांत भी सूर्य-नमस्कार को हम सभी को जन जन तक निरन्तर पहुंचाते रहना है और जब भी कोई व्यक्ति इसे अपने जीवनशैली का हिस्सा बना लेगा तो उसके शरीर के हर तंत्र बहुत ही सुगमतापूर्वक कार्य करना शुरू कर देते हैं। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की आसनों का समूह सूर्य-नमस्कार तब और भी प्रभावी हो जाता है जब इसके साथ नियमित और निरन्तर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ कम से कम दस मिनट तक मेडिटेशन को किया जाये। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण,डा हेमंत, शंभूनाथ,ज्ञान प्रकाश, गुरुनाथ, नन्दलाल, प्रेमचंद, डा ध्रुवराज, इन्द्रभान, संतोष, विकास, आशुतोष, रविन्द्र,स्वदेश, श्रीप्रकाश, सतीश सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।