डालिम्स सनबीन स्कूल की नेक पहल, पैसे के अभाव नहीं बाधित होगी बच्चो की पढ़ाई

 जौनपुर। डालिम्स सनबीन स्कूल हमामदरवाजा ने छोटे बच्चों पूरे वर्ष की मासिक फीस माफ करने का ऐलान किया है। स्कूल प्रशासन ने यह फैसला वैश्विक महामारी के चलते अभिभावको की माली हालत ख़राब होने के कारण लिया है। 

स्कूल के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां बच्चो की पढ़ाई बाधित नही होगा वही उनके माता पिता के कंधे का बोझ हल्का होगा। विद्यालय बंद होने की वजह से वह स्कूल नहीं आ पा रहे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, जिसका फीस जमा करने में अभिभावकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डालिम्स परिवार ने फीस न लेने का फैसला किया है।

 विद्यालय परिवार की ओर से बताया गया कि नया सत्र 21 मार्च से शुरू हो रहा है और सीटें सीमित हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बिना देरी किए उनका प्रवेश कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही Class 1 to 8, 9, 11 में नए प्रवेश पर 3 माह की फीस की छूट दी है। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी ने बहुत से बच्चों की पढ़ाई समाप्त करा दी खासकर छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। बहुत से बच्चे जिनकी उम्र बढ़ रही है लेकिन उनकी स्कूलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई। हमारा मानना है कि हर समस्या का समाधान किया जा सकता है, बच्चे स्कूल में जाकर या ऑनलाइन किसी भी तरह से पढ़ें परन्तु उनका पढ़ना आवश्यक है इसीलिए डॉलिम्स सनबीम स्कूल छोटे बच्चों (प्ले ग्रुप से यू.के.जी.) की मासिक फीस पूर्णरूप से हटा रहा है अर्थात बच्चों की 12 महीने कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जायेगी। आप बच्चों का एडमिशन कराकर केवल उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाएं | विद्यालय परिवार ने प्रवेश से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। DALIMSS SUNBEAM SCHOOL, HAMAM DARWAZA, JAUNPUR Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com

Related

news 6613770327633311492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item