शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती न होने नाराज अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_65.html
जौनपुर। शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती न होने व विज्ञापन जारी न करने को लेकर युवाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही तीन सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक लाख 73 हजार 795 पद प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली हैं। यह आंकड़ा 2019 का है। वर्तमान में संख्या और अधिक है। बावजूद इसके शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत नहीं की जा रही है। सभी ने मांग किया कि सरकार जल्द से जल्द एक लाख पदों पर प्राथमिक शिक्षकों भर्ती का विज्ञापन जारी करे, जिससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके।