चोरी की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_631.html
जौनपुर। पंवारा थाना पुलिस ने मंगलवार की भोर में चोरी की साजिश रच रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार की रात में गश्त पर निकले थे। भोर में करीब सवा तीन बजे होरिल राव इंटर कालेज के पास पहुंचे तो वहां बैठे तीन संदिग्ध युवक भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर धर बदोचा। उनके पास से राड, पेंचकश, प्लास, आरी आदि बरामद हुई। पकड़े गए आरोपितों दिलशाद उर्फ सफर निवासी नरगहना, हैदर अली निवासी बनकट व विजय यादव उर्फ पिकी निवासी ग्राम अमोध थाना पंवारा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे चोरी करने की साजिश कर रहे थे। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ नागेश्वर शुक्ल, हेड कांस्टेबल सदानंद यादव, कांस्टेबल राजू पटेल, भोलानाथ कनौजिया, जितेंद्र कुमार, आशीष यादव, दिनेश यादव रहे।