पांच किलो गांजा बरामद , दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_617.html
जौनपुर। पंवारा पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पांच किलो से अधिक गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने हमराहियों के साथ चेकिग के दौरान शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर भटेवरा मुख्य गेट के पास से संदिग्ध स्थिति में धीरज सिंह निवासी खाखोपुर कोतवाली मछलीशहर को पकड़ लिया।
तलाशी में उसके पास झोले से चार किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसी क्रम में थाने के एसआइ मंजय यादव व उनके हमराहियों ने शनिवार को चेकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सहनी तिराहा के पास से अखिलेश पांडेय उर्फ राजू निवासी सराय मलिक गद्दो (खाखोपुर) कोतवाली मछलीशहर को धर दबोचा। उसके पास से झोले में एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।