अगलगी से गौशाला जलकर हुई खाक,दो बकरे झुलसे
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_515.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत रामगढ़ में मंगलवार की भोर में अनारा देवी की गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पड़ोस के एक व्यक्ति की नजर जब इस पर पड़ी तो गौशाला धूं-धूं कर जल रही थी।शोर मचाने पर लोग जगे और दो भैंस और एक बकरे को सुरक्षित निकाल लिये किन्तु दो बकरे बुरी तरह से झुलस गए। मंगलवार को करीब 10 बजे हल्का लेखपाल राकेश सिंह ने मौके का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि पीडिता अनारा देवी निराश्रित हैं और उनके पति सखाराम प्रजापति 2007 से ही लापता हैं किसी तरह मेनहत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगायी है कि विपत्ति की इस घड़ी में अगर कुछ मदद हो जाती तो अच्छा होता।