मुकदमे में गवाही देने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_493.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी निवासी शिव कुमार मिश्र ने एसपी अजय कुमार साहनी को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों पर मुकदमे में गवाही देने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि गत 31 जनवरी की भोर में चार बजे विपक्षी उनके घर में घुस गए और कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकी दी कि तुम व तुम्हारे बड़े पिता न्यायालय में हम लोगों के विरुद्ध गवाही देने जाओगे तो हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने एसपी से प्रकरण की जांच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।