अब्दुल्लाह तिवारी ने वितरण किया कम्बल

 जौनपुर : साम्प्रदायिक सौहार्द के नाम के प्रतीक  के अब्दुल्लाह तिवारी ने ठंड से बचाव के लिए ग़रीबों में कम्बल वितरण किया. ठंड से राहत दिख नही रही है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड का कहर जारी रहेगा. ठंड में सब से अधिक संकट ग़रीबों को उठाना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसी ठंड में ग़रीबों के मसीहा के तौर पर अब्दुल्लाह तिवारी सामने आये हैं और जौनपुर की जनता को कम्बल वितरण कर रहे हैं. 

जौनपुर शहर के सिटी से सटे हुए गाँव, छबीलेपुर, शिकारपुर, चंबलतारा, मैनीपुर आदि गाँवों में कम्बल वितरण का कार्य किया. मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए तिवारी ने कहा कि ठंड में ग़रीबों की स्थिति देखी नहीं जा रही इस लिए वो कम्बल वितरण का कार्य कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने ने कम्बल बांटें थे. और इस समय पुनः लोगों की मदद को आगे आयें हैं. सोशलमीडिया पर एक्टिव रहते हुए जौनपुर के लोगों की मदद करना ही अब्दुल्लाह तिवारी का मकसद है.

Related

news 6379201403181291483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item